बिहार में सैलानियों के लिए एक और सौगात, CM ने पुरानी त्रिवेणी नहर में बोट सफारी का किया लोकार्पण

12/22/2021 10:21:18 AM

बगहाः बिहार के नीतीश कुमार ने पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पुरानी त्रिवेणी नहर में विकसित किए गए बोट सफारी का मंगलवार को लोकार्पण किया।



नीतीश कुमार ने मंगलवार को पुरानी त्रिवेणी नहर (डेड कैनाल) के प्रारंभ एवं अंतिम छोर का स्थलीय निरीक्षण करने के दौरान डेड कैनाल के आखिरी छोर को दोन कैनाल से जोड़ने का निर्देश दिया ताकि बोट सफारी के लिए नहर में जलस्तर कायम रहे। वहीं, उन्होंने डेड कैनाल के प्रारंभिक छोर को सड़क के नीचे से गंडक नदी से जोड़ने का निर्देश दिया ताकि पानी का बहाव होता रहे।



मुख्यमंत्री ने वाल्मीकिनगर में गंडक नदी के तट पर प्रस्तावित वाल्मीकि सभागार के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने इस क्रम में वाल्मीकि सभागार के मास्टर प्लान, लोकेशन मैप, गेस्ट हाउस, फ्लोर प्लान का अवलोकन कर वाल्मीकि सभागार तक आवागमन हेतु लिंक पथ, पार्किंग, सिक्योरिटी बैरक, प्रवेश एवं निकास द्वार के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

Content Writer

Ramanjot