नीतीश में PM बनने की सारी योग्यता लेकिन दावेदार नहीं, JDU राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास

8/30/2021 9:55:06 AM

पटनाः जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यताएं हैं लेकिन वह इस पद के दावेदार नहीं हैं।

जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के. सी. त्यागी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बैठक में जो नौ प्रस्ताव पारित किए गए उनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मैटेरियल बताया गया। नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री पद की सारी योग्यता है लेकिन वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने यह प्रस्ताव दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। हालांकि उनमें प्रधानमंत्री पद की सारी योग्यता है।

केसी त्यागी ने कहा कि इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि भ्रम दूर करने को लेकर यह निर्णय लिया गया। बार-बार यह खबर आती थी कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।

Content Writer

Ramanjot