मौत के आंकड़ों को लेकर घिरी नीतीश सरकार, तेजस्वी बोले- सरकार फर्जी है तो आंकड़े भी तो फर्जी होंगे

6/10/2021 3:06:54 PM

पटनाः कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को छुुपाकर बिहार सरकार अब फिर से विपक्ष के घेराव में आ गई है। इस मुद्दे को राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। विपक्षी दलों के नेता मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधने लगे हैं। इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया है।

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, "नीतीश जी, इतनी झूठ मत बोलिए और बुलवाइए कि उसके बोझ तले दबने के बाद कभी उठ ना पाएं। जब फंसे तो एकदम से एक दिन में 4000 मौतों की संख्या बढ़ा दी। नीतीश सरकार मौतों का जो आंकड़ा बता रही है उससे 20 गुणा अधिक मौतें हुई है। नीतीश सरकार ही फर्जी है तो आंकड़े भी तो फर्जी होंगे।

इसके अतिरिक्त राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी नीतीश सरकार पर निशाना है। साथ ही उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी में भी सरकार ने घोटाला कर दिया है। सरकार इससे होने वाली मौत का आंकड़ों को लगातार छुपा रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार एक्सपोज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस और भाकपा ने भी इन मुद्दे पर सवाल खड़े किए।

Content Writer

Ramanjot