दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार में शराबबंदी कानून को बताया 'विफल', नीतीश सरकार को दिया ये सुझाव

12/6/2021 11:53:17 AM

समस्तीपुरः भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेलिनवादी) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार में शराबबंदी कानून को पूरी तरह विफल बताते हुए नीतीश सरकार से कानून में बदलाव कर कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने का सुझाव दिया है।

भट्टाचार्य ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शराबबंदी और सुशासन का दावा पूरी तरह विफल हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव में शराब की बिक्री हो रही है। जहरीली शराब से लोगों की लगातार मौतें हो रही है। पार्टी महासचिव ने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार में शराब माफिया बड़ी तेजी से पनप रहा है और शराबबंदी की मार गरीबों पर पड़ रही है। उन्होंने जहरीली शराब से समस्तीपुर एवं गोपालगंज समेत अन्य क्षेत्रों में हुई मौत के लिए सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की।

दीपांकर भट्टाचार्य ने समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में सफाई कर्मी की हुई मौत एवं पत्रकारों पर हुए झुठे मुकदमे के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग सरकार से की है। पत्रकार सम्मेलन में भाकपा(माले) के पोलितब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा एवं जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार भी उपस्थित थे।

Content Writer

Ramanjot