CM नीतीश ने प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Wednesday, Sep 21, 2022-07:27 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि राजू श्रीवास्तव का असामयिक निधन अत्यंत दुखद है। राजू श्रीवास्तव ने अपने हास्य अभिनय के माध्यम से लोगों के जीवन में सकारात्मक भाव उत्पन्न किये। उनके अभिनय को लोग हमेशा याद रखेंगे। उनका निधन फिल्म और कला जगत के लिये अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बता दें कि राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। बचपन में उनका नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था। राजू को कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से पहचान मिली थी। इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था। उन्होंने कल्यानजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया. वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते थे। राजू यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static