मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई झंझट नहीं, 14 के बाद होगा नए मंत्रियों का शपथ ग्रहणः RCP सिंह

1/12/2021 11:43:59 AM

पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सोमवार को कहा कि नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत जल्द हो जाएगा और इसमें कहीं कोई परेशानी नहीं है। वहीं एक समय तय कर नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा।

आरसीपी सिंह ने सोमवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ संवाददाता सम्मेलन में संकेत दिया कि नीतीश मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार मकर संक्रांति (14 जनवरी ) के बाद किसी दिन भी संभव है। उन्होंने खरमास की ओर इशारा करते हुए कहा कि शुभ और अशुभ तो आप भी समझते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई झंझट नहीं। यह तय समय पर हो जाएगा।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि सरकार के सारे विभाग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चारों घटक दलों में पहले ही बंट गए हैं और स्पष्ट है कि किस दल के पास कौन विभाग रहेंगे। जिन मंत्रियों के पास अभी अतिरिक्त विभाग हैं, वह उनके दल को मिलेंगे।

Ramanjot