CM नीतीश की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक, इन 5 अहम मुद्दों पर लगी मुहर

7/2/2020 2:15:43 PM

 

पटनाः कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इस दौरान 5 अहम मुद्दों पर कैबिनेट के द्वारा मुहर लगाई गई।

कैबिनेट बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के 641 स्थायी पदों के सृजन को मंजूरी मिल गई है। इन सभी पदों पर स्थाई बहाली होगी। इसके साथ ही 3 अस्थाई पदों के सृजन को भी मंजूरी मिल गई है। साथ ही बैठक में जगजीवन राज संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान नियमावली, 2020 के प्रारुप को स्वीकृती दे दी गई है।

वहीं नीतीश कैबिनेट की बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पोठीया, किशनगंज को अनधिकृत रुप से अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। बता दें कि 3 अध्यादेशों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। इसके अतिरिक्त जीएसटी-2017 में संसोधन को मंजूरी दी गई है।

Nitika