मधुबनी हत्याकांड पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, बोले- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

4/6/2021 11:47:04 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी में होली के दिन हुई आपराधिक घटना को लेकर विपक्षियों के आरोप पर कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ तेजी से सख्त कार्रवाई होगी।

नीतीश कुमार ने सोमवार को जदयू कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में मधुबनी में होली के दिन हुई आपराधिक घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ तेजी से सख्त कार्रवाई और ट्रायल होगा। उन्होंने कहा, 'कोई मुझ पर आरोप लगा रहा हो लेकिन अकारण मेरी कोई प्रतिक्रया नही होती है क्योंकि हम दिन भर काम करते हैं, यह लोगों को मालूम है।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि अपराध की कोई घटना होती है तो उसे देखना पुलिस की जिम्मेवारी है। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर सरकार के उच्चस्तरीय अधिकारी सूचना देते हैं और उस पर तत्काल अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है। इसको लेकर पूरे तौर पर पुलिस महानिदेशक से कम से कम पांच बार बात हुई है और आज भी इस सन्दर्भ में दो बार बात हुई है। उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा। कोई किसी की हत्या करके बच नहीं सकता है। उनका निर्देश होता है कि कानून के मुताबिक जल्द से जल्द कार्रवाई करें। ऐसे लोगों के विरुद्ध तेजी से ट्रायल हो, इसके लिए प्रयास करना चाहिए।

नीतीश कुमार ने कहा, 'कुछ लोग मेरे खिलाफ बोलकर पब्लिसिटी लेते हैं क्योंकि मेरे ऊपर बोलने से उन्हें पब्लिसिटी मिलती है। उनको बधाई है। कुछ मत करो, सिर्फ पब्लिसिटी लेने में लगे रहो। कहीं भी कोई घटना होती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई होती है। पीड़ित परिजनों को नियम के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा। अपराध हुआ है तो तेजी से कार्रवाई और ट्रायल होगा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। हम काम करते हैं, पब्लिसिटी के चक्कर में नहीं रहते हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static