तेजस्वी के आरोप पर आग-बबूला हुए नीतीश, नसीहत दे कहा- आगे बढ़ना है तो मर्यादा का रखें ध्यान

11/28/2020 10:29:03 AM

पटनाः बिहार विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आरोपों और कटाक्षों पर अपने स्वभाव के विपरीत बिफर पड़े। तेजस्वी द्वारा लगाए गए आरोपों से तमतमाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिल्लाकर कहा कि 'यह झूठ बोल रहा है।' नीतीश को चार कार्यकाल के दौरान पद पर रहते हुए संयत बरतने और धीर-गंभीर स्वभाव का माना जाता है लेकिन शुक्रवार सदन में वे आग-बबूला हो गए।

बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र के राज्यपाल फागू चौहान के संबोधन पर चर्चा के दौरान तेजस्वी के आरोपों पर भड़के नीतीश ने सदन के अध्यक्ष से कहा कि वह आरोपों की जांच करवाएं और जांच के बाद कार्रवाई होगी क्योंकि यह झूठ बोल रहा है। तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि एक पुस्तक के कापीराइट को लेकर मुख्यमंत्री पर कथित हत्या का मुकदमा चला और उन्हें जुर्माना देना पड़ा था। नीतीश ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा, ''हम बर्दाश्त करते रहते हैं। हम कुछ नहीं कहते। इसको उपमुख्यमंत्री किसने बनाया था और इसपर जब आरोप लगा तो हमने कहा कि जनता के बीच जाकर सफाई दें। सफाई नहीं दी तब हमने छोड़ दिया। आज चार्जशीटेड है।''

इससे पूर्व तेजस्वी ने नीतीश पर निजी प्रहार करते हुए कहा था, ''आपके तो एक बेटे हैं। मुख्यमंत्री के एक बेटे हैं, है कि नहीं यह वही बताएंगे.... लेकिन हम इतना जरूर कह सकते हैं कि हमने चुनाव के दौरान किसी पर निजी हमला नहीं किया और केवल मुद्दे की बात की। मुख्यमंत्री दूसरों के बच्चे गिनते रहे। इनके एक बेटे हैं लेकिन लोग तो यह भी कह सकते हैं कि बेटी के डर से दूसरी संतान क्यों नहीं पैदा किए।'' तेजस्वी की इस टिप्पणी पर नीतीश से सदन में कहा, ''कोई सत्ता में है, कोई विपक्ष में है। सबकी अपनी अपनी इच्छाएं हैं। मुझे उसपर कुछ नहीं कहना लेकिन एक बात कहेंगे आग्रहपूर्वक। आगे बढ़ना है तो कुछ मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। कभी अमार्यादित ढंग से कोई काम करने की जरूरत नहीं।''

बिहार विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान वैशाली में एक जनसभा में प्रजनन दर की बात करते हुए की गई एक टिप्पणी पर सफाई देते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने उक्त बातें मजाक में कही थी और लोग खुद ही अपने बारे में सोचने लगते हैं। वैशाली की जनसभा में नीतीश ने कहा था, ''क्या किसी को चिंता है, लोग आठ-आठ, नौ-नौ बच्चे पैदा करते रहते हैं। क्या मालूम किसी को। बेटी पर भरोसा ही नहीं। कई बेटियां हो गई तब बेटा हुआ। आप सोच लीजए कैसा बिहार बनाना चाहते हैं। ऐसा ही बिहार बनाना चाहते हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static