कटिहारः डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर की लात-घूसों की बरसात

7/8/2022 1:35:22 PM

 

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में डिलीवरी के दौरान एक नवजात की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने बवाल करते हुए पुलिस प्रशासन के सामने डॉक्टर और कर्मियों पर घूसों की बरसात कर डाली।

जानकारी के अनुसार, मामला कटिहार जिले के थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी इलाके का है, जहां विशाल कुमार ने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए नर्सिंग होम में एडमिट करवाया था। विशाल ने बताया कि एडमिट होने से पहले वह इसी चिकित्सक से नियमित चेकअप और मेडिकल सलाह लेते थे। अवधि पूर्ण होने पर 50 हजार रुपए इलाज के भी दिए, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से नवजात की मौत हो गई। चिकित्सक डॉ. लक्ष्मी सेन के नर्सिंग होम में नवजात की मौत पर जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में तैनात डॉक्टर और कर्मियों पर जमकर गुस्सा उतारा और गाली गलौज भी की।

वहीं डॉक्टर ने बताया कि सारे आरोप गलत है। मेडिकल हार्ट साउंड नहीं कर रहा था। हमने नार्मल डिलीवरी की कोशिश भी की थी। बता दें कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डॉक्टर ने बताया कि लापरवाही परिवार वालों से हुई है।

Content Writer

Nitika