बिहार में प्रारंभिक शिक्षक बहाली के लिए नया शेड्यूल जारी, 31 अगस्त तक होगी नियुक्ति

6/9/2020 10:40:58 AM

पटनाः बिहार में सेवाकालीन अठारह माह का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीईएलएड) पाठ्यक्रम पूरा कर चुके अभ्यर्थियों के आवेदन करने को लेकर जारी गतिरोध समाप्त हो चुका है। इसके बाद शिक्षा विभाग के नया शेड्यूल जारी किया है, जिससे राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब 94 हजार शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। वहीं इस वर्ष 31 अगस्त तक नियुक्ति की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।

शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, केवल राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के सेवाकालीन 18 महीने के डीईएलएड एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थी 15 जून 2020 से 14 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। 18 जुलाई तक मेधा सूची तैयार की ली जाएगी।

वहीं इसके तीन दिन बाद 21 जुलाई तक नियोजन समिति तैयार मेधा सूची का अनुमोदन करेगी। 23 जुलाई तक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

Edited By

Ramanjot