सृजन घोटाले की जांच में हुआ 100 करोड़ के नए गबन का पर्दाफाश, चुनाव तक ठंडे बस्ते में रही बात

12/17/2020 1:56:27 PM

 

भागलपुरः बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले की जांच के दौरान 100 करोड़ के नए घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले के तार सृजन घोटाले से जुड़े हुए हैं। इस घोटाले का खुलासा इस साल मार्च महीने में हुआ था लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान सारा मामला ठंडे बस्ते में रहा। वहीं अब इस घोटाले में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
 
नया घोटाला सामने आने के बाद महालेखाकार लेखा परीक्षक के दल ने साल 2007 से लेकर 2017 तक के अवधि का स्पेशल ऑडिट किया था। इसी हिसाब-किताब के दौरान 99 करोड़ 88 लाख 69 हजार 830 रुपए के अतिरिक्त गबन के बारे में जानकारी मिली। इस बारे में भागलपुर के जिलाधिकारी ने इसी साल मार्च महीने में मुख्यालय को पत्र भेजकर जानकारी दे दी।

वहीं 6 मार्च को डीएम की तरफ से मुख्यालय को पत्र भेजा गया लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान इस पूरे मामले को ठंडे बस्ते में रखा गया। इस मामले में एससी एसटी कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। सृजन घोटाले की जांच की तरह इस घोटाले की जांच की जिम्मेदारी भी सीबीआई को सौंपी जा सकती है।

Nitika