बिहारः बीएड प्रवेश परीक्षा की नई तिथि घोषित, अब इस तारीख को होगा Exam

8/25/2020 12:03:50 PM

दरभंगाः कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए स्थगित सीईटी-बीएड 2020 आगामी 22 सितंबर को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को नोडल विश्वविद्यालय नामित किया गया था।

दरअसल, 29 मार्च 2020 को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी। अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा परीक्षा के लिए जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत आवागमन, परीक्षा हॉल में बैठने की व्यवस्था, सामाजिक दूरी से संबंधित दिशा-निर्देश दिया गया है। नए दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सीईटी-बीएड 2020 के प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर, 2020 निर्धारित की गई है।

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह ने राजभवन के प्रधान सचिव, कुलाधिपति सचिवालय, बिहार सरकार के प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग एवं निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग ( बिहार सरकार) को सहयोग एवं आवश्यक कार्य के लिए एक पत्र भी भेजा है। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुमोदित बीएड परीक्षा 29 मार्च, 2020 को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न संकट एवं देशव्यापी लॉकडाउन के आलोक में इसे स्थगित कर दिया गया था।

Ramanjot