बिहार चुनावः NDA में सीटों पर बातचीत जारी, LJP ले की 42 सीटों की मांग, BJP ने की ये पेशकश!

9/29/2020 11:17:04 AM

 

नई दिल्ली/पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। लेकिन अभी तक भी एनडीए (NDA) और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। इसी बीच सीट बंटवारे को लेकर एनडीए के घटक दल लोजपा (LJP) और भाजपा (BJP)के बीच बातचीत हुई।

सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव में लोजपा 42 सीटें चाहती है या फिर चिराग पासवान ने 32 सीटें, 2 एमएलससी और यूपी से एक राज्यसभा सीट दिए जाने की मांग की है। वहीं (BJP) की ओर से फिलहाल 27 विधानसभा सीटों और 2 एमएलसी सीटों का ऑफर दिया है। वहीं लोजपा को भाजपा के कोटे से सीटें दी जाएंगी।

बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (LJP) विधानसभा की 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। अगर सीटों को लेकर बात नहीं बनी तो लोजपा (LJP), एनडीए (NDA) से अलग होकर चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार उतार सकती है।

Nitika