नीरज सिंह का भाजपा पर हमला, कहा- BJP के प्रधानमंत्री कायर, देश में जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई?

Tuesday, Sep 05, 2023-02:49 PM (IST)

बक्सरः भाजपा सरकार के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड पूरे प्रदेश में 'पोल खोल हल्ला बोल' अभियान चला रही है। इसी के तहत बक्सर जिले में भी प्रदेश के नेताओं का लगातार आने का दौर जारी है। वहीं, इसी कार्यक्रम के तहत सोमवार को जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह और प्रवक्ता अभिषेक झा, अंजूम आरा के अलावा कई नेताओं ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला।

'भाजपा के प्रधानमंत्री कायर हैं'
इस दौरान नीरज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठे भाजपा के प्रधानमंत्री कायर है। दुनिया के 80 देशों में जातीय आधार पर जनगणना हो गया। लेकिन भारत में जातीय आधार पर जनगणना कराने से उन्हें डर लगता है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में जेडीयू हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी सदन को भरोसा दे कि अमित शाह का पोता और जयनाथ मांझी का पुत्र पढ़ सके। वहीं बक्सर के सांसद अश्वनी कुमार चौबे पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि टीका धारी बाबा प्रधानमंत्री के पिछलग्गू है। कभी भी स्वर्ण जाति के पक्ष में किसी भी तरह की केंद्र में कोई प्रस्ताव नहीं रखें। अश्वनी कुमार चौबे टीका धारी बाबा बनते हैं, किसी भी मंदिर का उद्धार किया है तो बताए, जबकि मंदिर चार दीवारी की योजना संसद निधि से किया जा सकता है। अश्वनी चौबे गुलाम भारत में जन्म लिए है क्या?  जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि 1947 में भारत आजाद नहीं हुआ, जबकि उसी मंच पर अश्वनी चौबे बैठे हुए थे।

वहीं,  नीरज सिंह ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के बनारस विश्वनाथ कॉरिडोर से 300 शिवलिंग को तोड़ा गया। जिसमें लंका थाना में करीब 150 शिवलिंग हाजत में बंद है। जिस पर सावन में भी जलाभिषेक एवं बेल पत्र तक नहीं चढ़ाया गया है। फर्जी सनातनियों कम से कम वहां जाकर बेल तो कराते, सावन में जल तो चढ़ाते। सबसे बड़ा सनातनी बक्सर के सांसद बनते हैं तो काहे नहीं उन्हें हाजत से छुड़ाते और सावन में जल चढ़ाते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static