"बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगा NDA", आरके सिंह बोले- प्रदेश में महागठबंधन का कहीं कोई वजूद नहीं

3/30/2024 4:32:28 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बीजेपी सांसद और भारत सरकार में वर्तमान केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (RK Singh) आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। आरा लोकसभा से फिर से टिकट मिलने पर आरके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम लोगों के ऊपर जो विश्वास जताया है, उसके लिए उनको धन्यवाद।

'40 की 40 सीटों पर एनडीए ही विजई होगी'
आरके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस बार 400 के पार तो इस बार वाकई में हम लोग 400 के पार सीट जीत कर दिखाएंगे। बिहार में महागठबंधन का कहीं वजूद नहीं है। 40 की 40 सीटों पर एनडीए ही विजई होगी। इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक होने के दावे के बीच जिस तरह से पप्पू यादव ने निर्दलीय पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।‌ उस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप लोग खुद देख लीजिए कि इंडिया गठबंधन में क्या चल रहा है किसी के कहने से कुछ नहीं होता। यह खुद खंड-खंड विखंडन हो जाएंगे।

'इस बार राजद को पिछली बार से भी कम सीट आएगी'
लालू प्रसाद यादव द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट दिए जाने के फैसले पर आरके सिंह ने कहा कि देख लीजिएगा राजद को पिछली बार से भी कम सीट आएगी।

Content Editor

Swati Sharma