तीन-चौथाई बहुमत से बनेगी NDA की सरकार, सुशासन के एजेंडे पर काम करेगा गठबंधनः भाजपा

9/26/2020 5:03:46 PM

नई दिल्ली/पटनाः निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भाजपा ने दावा किया कि वह पूरी तरह से तैयार है और राज्य में तीन-चौथाई बहुमत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी।

निर्वाचान आयोग ने 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को तीन चरणों में मतदान कराने और 10 नवंबर को मतगणना कराने की घोषणा की है। चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है और उसकी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर राज्य में राजग की सरकार बनेगी और सुशासन के एजेंडे पर काम करती रहेगी।

भाजपा महासचिव व बिहार के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने दावा किया कि इस बार विधानसभा के चुनाव में राजग 2019 के लोकसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन को दोहराएगा। उन्होंने कहा, ‘‘राजग इस चुनाव को तीन-चौथाई बहुमत से जीतने जा रहा है।'' मालूम हो कि बिहार में भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी का गठबंधन है। इन तीनों दलों ने मिलकर लोकसभा के चुनाव में राज्य की 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Ramanjot