बिहार विधान परिषद चुनावः कांग्रेस और NDA के उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पत्र

6/25/2020 4:53:42 PM

पटनाः बिहार में होने जा रहे विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी पांच और कांग्रेस कोटे से एकमात्र प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल किया।

विधान परिषद के सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी बटेश्वर नाथ पांडे के समक्ष राजग के घटक दल जदयू के सभी तीन प्रत्याशी प्रो. गुलाम गौस, कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी ने अलग-अलग पर्चा भरा। इसके बाद भाजपा कोटे की दो सीटों के लिए पूर्व मंत्री राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी और संजय प्रकाश उर्फ संजय मयूख ने नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल भी मौजूद रहे।

इसके अलावा कांग्रेस ने एकमात्र प्रत्याशी समीर कुमार सिंह ने नामांकन पत्र भरा। बता दें कि इससे पहले बुधवार को राजद के तीनों प्रत्याशी बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह, व्यवसायी फारूक शेख और प्रोफेसर रामबली सिंह ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।

Edited By

Ramanjot