नालंदा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, पांच गिरफ्तार — तीन देसी कट्टा और 17 कारतूस जब्त
Saturday, Nov 01, 2025-06:41 PM (IST)
Nalanda Police News: बिहार में नालंदा पुलिस ने अवैध हथियार कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नगरनौसा थानाक्षेत्र के बडिहा गांव से तीन देसी कट्टा, 17 जिंदा कारतूस, 2 खोखा और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन वयस्क और दो नाबालिग शामिल हैं।
यह कार्रवाई हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई। थानाध्यक्ष नगरनौसा को देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि बडिहा गांव में कुछ लोगों ने अवैध आग्नेयास्त्र छुपाकर रखे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस और CAPF बल ने छापेमारी अभियान चलाया।
छापेमारी में मिली बड़ी सफलता
पुलिस ने सबसे पहले मुन्ना भगत (55 वर्ष) के घर की तलाशी ली, जहां से एक लोडेड देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा, दो मोबाइल और एक गोली रखने वाला थैला बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने लक्ष्मण कुमार (25 वर्ष) और शत्रुधन कुमार (23 वर्ष) के घर पर छापा मारा, जहां से एक लोडेड देशी कट्टा, नौ जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन मिला। पुलिस ने बताया कि दोनों स्थानों पर से दो नाबालिग भी हिरासत में लिए गए हैं, जिनके पास से भी कारतूस और मोबाइल मिले हैं।
दर्ज हुआ मामला, भेजे गए जेल
बरामदगी के आधार पर नगरनौसा थाना कांड संख्या 276/25, दिनांक 01.11.2025 को आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-b)a/26(1)/35 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है, जबकि नाबालिगों को जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस टीम को सफलता का श्रेय
छापेमारी दल में शामिल थे — पु.नि. सत्यम चंद्रवंशी (अंचल निरीक्षक, चंडी), पु.अ.नि. शशि रंजन मिश्रा (थानाध्यक्ष, नगरनौसा), पु.अ.नि. ईस्मा प्रवीण (अपर थानाध्यक्ष), स.अ.नि. धर्मेंद्र यादव, और अन्य पुलिस बल के जवान। पुलिस अधीक्षक नालंदा ने इस सफल अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की है।

