नालंदा: कर्ज के बोझ तले एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, दो की मौत,तीन की हालत नाजुक
Saturday, Jul 19, 2025-05:49 AM (IST)

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पावापुरी इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे दो नाबालिग बेटियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना का कारण पारिवारिक कर्ज और आर्थिक संकट बताया जा रहा है।
पावापुरी में किराए के मकान में रहता था परिवार
जानकारी के अनुसार, शेखपुरा निवासी धर्मेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ पावापुरी के जल मंदिर के सामने एक किराए के मकान में रह रहे थे। उनके परिवार में पत्नी सोनी कुमारी, बेटियां दीपा और अरिका, बेटा शिवम और एक छोटा पुत्र शामिल है।
कपड़े की दुकान से नहीं मिला लाभ, बढ़ गया कर्ज
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र ने छह महीने पहले एक कपड़े की दुकान शुरू की थी, लेकिन व्यापार में लगातार घाटा हो रहा था। परिवार पर लगभग पांच लाख रुपये का कर्ज हो गया था, जिससे वे तनाव में थे। इसी मानसिक दबाव में आकर यह खौफनाक कदम उठाया गया।
जहर खाने से दो बच्चियों की गई जान
पुलिस के अनुसार, जहरीला पदार्थ खाने से धर्मेंद्र की दोनों बेटियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी, बेटा शिवम और स्वयं धर्मेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। परिवार का सबसे छोटा बेटा सुरक्षित है क्योंकि उसने जहर नहीं खाया था।
पुलिस कर रही हर पहलू से जांच
राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने जानकारी दी कि घटना की पूरी जांच की जा रही है। फिलहाल छोटा बेटा पुलिस संरक्षण में है। घटनास्थल पर पावापुरी ओपी प्रभारी और इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज भी पहुंचे और छानबीन की। इस हादसे से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।