मुजफ्फरपुर जिले में आग से झुलसकर पांच लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक
Saturday, Nov 15, 2025-08:17 PM (IST)
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर नगर परिषद् क्षेत्र में एक घर में आग लगने से 05 लोगों की हुई मृत्यु पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुःखद है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

