मुजफ्फरपुर में महिला कोचिंग टीचर की गोली मारकर हत्या,बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
Wednesday, Nov 19, 2025-09:14 AM (IST)
Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार की शाम सनसनी फैल गई, जब मुसहरी थाना क्षेत्र में एक महिला कोचिंग टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान कोमल कुमारी के रूप में हुई है। कोमल अपने भाई आदित्य कुमार के साथ कोचिंग से बच्चों को पढ़ाकर घर लौट रही थीं। जैसे ही वे तरौरा बांध के पास पहुंचे, तभी बाइक पर आए अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।
एक गोली और खत्म हो गई जिंदगी
गोली लगते ही कोमल बाइक से गिर पड़ीं। आदित्य ने बताया कि हमलावर के हाथ में “चमकता हुआ हथियार” था और उसने बेहद करीब से फायर किया। हमलावर घटना के बाद तुरंत फरार हो गया। आदित्य जब तक अपनी बहन तक पहुंचते, अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग चुका था।
पुलिस ने शुरू की जांच, परिवार में कोहराम
घटना की खबर मिलते ही मुसहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल कोमल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके में दहशत का माहौल है।
हत्या के कारणों पर सस्पेंस, पुलिस करेगी खुलासा
मुसहरी थाना प्रभारी सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि “अज्ञात बदमाशों ने युवती को गोली मारी है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।” पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं और दावा किया है कि जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

