मुजफ्फरपुरः बस स्टैंड में आग लगने से धू-धूकर जली 3 बसें, लोगों में मची अफरा-तफरी
Tuesday, May 04, 2021-01:06 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बस स्टैंड में मंगलवार को भीषण आग गई। इस घटना में तीन बसें बुरी तरह से जलकर राख हो गई। वहीं इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना अहियापुर इलाके के बैरिया बस स्टैंड की है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड में खड़ी तीन बसें अचानक धू-धूकर जलने लगीं। स्थानीय लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की। फिर आनन फानन में लोगों ने मामले की जानकारी फायर स्टेशन में दी, जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इधर स्थानीय थाना की पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाने में जुटी हुई है। आग किस वजह से लगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है।