मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री को भेंट की चांदी की मछली, ट्वीट कर बताई गिफ्ट की खासियत

8/24/2021 1:16:23 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जातीय जनगणना को लेकर दिल्ली गए सर्वदलीय शिष्टमंडल में शामिल पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री एवं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चांदी की मछली भेंट की।

मुकेश सहनी ने इस बात की जानकारी अलग-अलग ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा, 'बिहार में एक कहावत है कि मछली से किसी काम की शुरुआत या जतरा शुभ होता है। इसलिए, मैंने माननीय प्रधानमंत्री को चांदी का मछली सप्रेम भेंट की है।'

इसी तरह एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। सबकी एकमत थी कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए। मैंने भी जातीय जनगणना एवं समाज के अन्य मुद्दों को प्रधानमंत्री जी के सामने रखा। आशा है कि प्रधानमंत्री जी जातीय जनगणना के मामले में सकारात्मक निर्णय लेंगे।'

Content Writer

Ramanjot