सांसद सुशील ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री को लिखा पत्र, यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की

8/19/2021 12:53:53 PM

औरंगाबादः सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सदस्य एवं बिहार के औरंगाबाद से सांसद सुशील कुमार सिंह ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर औरंगाबाद एवं गया जिले में यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है।

सुशील कुमार सिंह ने बुधवार को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य में इस साल बेहतर बारिश से बेहतर पैदावार को लेकर किसान उत्साहित हैं। लेकिन औरंगाबाद एवं गया में यूरिया की काफी कमी है। औरंगाबाद जिले के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर यूरिया खाद का केवल इफको कंपनी का ही रेक लग रहा है जबकि सभी उर्वरक कंपनियों की ओर से यहां यूरिया खाद का रेक भेजा जाना चाहिए। सांसद ने कहा कि चालू खरीफ मौसम में यूरिया खाद की उपलब्धता किसानों के लिए आज की सबसे बड़ी जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static