बेगूसराय में सबसे अधिक तो कैमूर में बनेंगे सबसे लंबे बाईपास, इस जिले में एक भी नहीं

1/5/2021 1:18:58 PM

पटनाः बिहार के लोगों को अब जाम से निजात मिल जाएगी। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 37 जिलों में 120 नए बाईपास के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इनमें सबसे अधिक 11 बाइपास बेगूसराय जिले में बनाए जाएंगे, जिनकी कुल लंबाई 20.10 किलोमीटर होगी।

इसके अलावा लखीसराय एक ऐसा जिला है, जहां एक भी बाईपास निर्माण की योजना नहीं है। बता दें कि हाल ही में लखीसराय में नए बाइपास का उद्घाटन हो चुका है। वहीं सबसे अधिक लंबे बाईपास निर्माण में कैमूर पहले स्थान पर हैं, जहां बाईपास की कुल लंबाई 52 किलोमीटर होगी। हालांकि कैमूर में केवल छह बाइपास ही बनेंगे। अगर बात करें खर्ज करें तो सबसे अधिक खर्चा कटिहार में होगा, जहां 419 करोड़ में 33 किलोमीटर लंबे मात्र चार बाइपास बनेंगे।

बता दें कि अरवल में 4, बक्सर में 4, भागलपुर में 4, भोजपुर में 6, कैमूर में 6, बेगूसराय में 11, पूर्वी चम्पारण में 3, वैशाली में 5, कटिहार में 4, मधेपुरा में 4, खगड़िया में 3, पूर्णिया में 5, शिवहर में 2, रोहतास में 5, बांका में 1, नवादा में 1, जमुई में 1, सीतामढ़ी में 2, मुजफ्फरपुर में 1, गोपालगंज में 5, समस्तीपुर में 3, सारण में 5, सहरसा में 4, औरंगाबाद में 3, दरभंगा में 3, गया में 3, पटना में 3, नालंदा में 4, किशनगंज में 1, अररिया में 1, जहानाबाद में 1, मधुबनी में 4, मुंगेर में 2, शेखपुरा में 1, सुपौल में 1, पश्चिम चम्पारण में 2, सीवान में 2 नए बाईपास बनाए जाएंगे। इन बाइपास सड़कों का निर्माण अगले तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा। सड़कों के निर्माण पर 4,154 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

Ramanjot