Covid-19: बिहार में पहली बार एक दिन में हुई 50 हजार से अधिक सैंपल की जांच

8/6/2020 12:12:34 PM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी निरंतर प्रयासों के तहत पिछले चौबीस घंटे के दौरान पहली बार स्वाब सैंपल जांच का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सैंपल जांच की संख्या बढ़ाने के निरंतर निर्देशों के आलोक में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर पहल के तहत पहली बार प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 51924 सैंपल की जांच की गई है और अब तक की गई कुल जांच की संख्या सात लाख 39 हजार 78 है।

अनुपम कुमार ने बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 2701 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64732 हो गई है। इस दौरान 1610 संक्रमितों के ठीक होने से अब तक स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 42370 हो गया है। बिहार में स्वस्थ होने वालों की दर 65.45 प्रतिशत है। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 21992 एक्टिव मरीज हैं।

Edited By

Ramanjot