समस्तीपुर में 15 लाख से अधिक लोगों को लगा कोरोना का टीका

Wednesday, Sep 08, 2021-06:22 PM (IST)

 

समस्तीपुरः कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बिहार सरकार के गंभीर प्रयास का ही परिणाम है कि अब तक केवल समस्तीपुर जिले में 15 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना टीका के प्रथम एवं द्वितीय डोज मे काफी अंतर को देखते हुए दूसरे डोज को प्राथमिकता देने के लिए समस्तीपुर के 245 केन्द्रों पर यह विशेष अभियान आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि टीका के प्रथम डोज के साथ-साथ समय पर दूसरा टीका लेना भी जरूरी है। 

वहीं डॉ. सिन्हा ने बताया कि समस्तीपुर जिले में अबतक 15 लाख 27 हजार 487 लोगों को कोविड से बचाव के टीके दिए गए है। इनमें 12 लाख 95 हजार 121 प्रथम डोज और 2 लाख 32 हजार 366 दूसरा डोज शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static