बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 24 जून से होगा शुरू, 30 जून तक चलेगा 5 दिवसीय सत्र

6/21/2022 6:29:52 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): आगामी 24 जून से 30 जून तक 5 दिनों का बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इसके पूर्व मंगलवार को विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक की गई। बैठक के बाद विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये परंपरा रही है कि विधानसभा के हर सत्र से पहले बैठक की जाए ताकि सदन सुचारू ढंग से चल सके। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले सत्र के सवालों का जवाब नहीं देने पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी भी जाहिर की है।

जानकारी के अनुसार, पहले दिन 24 जून को दोनों सदनों में सभा की कार्यवाही नए सदस्यों के शपथ या प्रतिज्ञान (यदि हो तो) से होगी। 25 और 26 जून को शनिवार व रविवार होने से बैठक नहीं होगी। सोमवार 27 जून एवं 28 जून को बिहार विधानसभा में राजकीय विधेयक लिए जाएंगे। 29 जून को वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, मतदान एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक प्रस्तुत होगा। अंतिम दिन विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे। 30 जून प्रथम अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद और फिर विनियोग विधेयक होगा।

Content Writer

Ramanjot