"दुलारचंद की शव यात्रा के दौरान नहीं हुई फायरिंग", पटना जिला प्रशासन ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें ।। Mokama Murder
Friday, Oct 31, 2025-06:26 PM (IST)
Mokama Murder: मोकामा में दुलारचंद की शव यात्रा के दौरान भारी हंगामे की खबर गलत निकली है। पटना जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कोई भी घटना घटित नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
जिला प्रशासन, पटना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कुछ समाचार माध्यमों द्वारा यह प्रसारित किया जा रहा है कि मोकामा में दुलारचंद यादव की अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान फायरिंग हुई है। जिला प्रशासन, पटना यह स्पष्ट करता है कि फायरिंग जैसा समाचार पूर्णतः अपुष्ट एवं तथ्यों के विपरीत है। इस तरह की कोई भी घटना घटित नहीं हुई है। जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना स्वयं मोकामा तथा बाढ़ क्षेत्रों में कैम्प किए हुए हैं। आम जनता से अपील है कि वे किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें।
कैसे हुई हत्या? ।। Dularchand Yadav Murder Case
बता दें कि बीते गुरुवार यानी 30 अक्टूबर को बिहार की राजधानी पटना से करीब 100 किलोमीटर दूर मोकामा में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान हुई झड़प में जन सुराज पार्टी के स्थानीय उम्मीदवार के समर्थक और गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अनंत सिंह समेत 5 पर FIR दर्ज।। Anant Singh
जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने इस हत्याकांड के लिए सीधे अनंत सिंह के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि दुलारचंद की हत्या राजनीतिक बदले की भावना से की गई है। वहीं अब इस मामले में अनंत सिह सहित 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अनंत सिंह के साथ कर्मवीर सिंह, संजय सिंह, रणवीर सिंह और छोटन सिंह पर भी केस दर्ज किया गया है। दुलारचंद के परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया गया है।

