समस्तीपुर के पूसा में लगेगा आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहतः महेश्वर हजारी

5/14/2021 9:04:29 PM

समस्तीपुरः बिहार मे समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इसकी जानकारी जदयू विधायक महेश्वर हजारी ने दी है।

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं कल्याणपुर के जनता दल यूनाईटेड (जदयू) विधायक महेश्वर हजारी ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से इस प्लांट की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूसा मे स्थापित होने वाला इस ऑक्सीजन प्लांट से दो सौ लीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। इस प्लांट के चालू हो जाने के बाद जिले के पूसा अनुमंडलीय अस्पताल के 65 बेडों पर भी ऑक्सीजन की सीधी सप्लाई शुरू हो जाएगी, जिससे कोरोना समेत अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

हजारी ने बताया कि नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एन.एच.ए.आई) की एक टीम के द्वारा पूसा अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के लिए स्थल चयन का भी निरीक्षण किया गया है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।

Content Writer

Ramanjot