"विपक्ष हताश है, इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं", HAM प्रत्याशी पर हुए हमले की मंत्री संतोष सुमन ने की कड़ी निंदा

Thursday, Oct 30, 2025-03:04 PM (IST)

HAM candidate attacked: बिहार के मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) ने गुरुवार को पार्टी विधायक और टिकारी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अनिल कुमार पर हुए हमले (HAM candidate attacked) की कड़ी निंदा की और कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। 

"एनडीए की लहर, विपक्ष हताश"
पत्रकारों से बात करते हुए संतोष सुमन ने कहा, "यह निंदनीय है। जितनी भी निंदा की जाए कम है। इससे पता चलता है कि एनडीए की लहर है। विपक्ष हताश है। उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है, इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं... वह गांव राजद समर्थित था।" हम (एस) के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक अनिल कुमार बुधवार शाम गया ज़िले के दिघोरा गांव में चुनाव प्रचार के दौरान अपने काफिले पर हुए हमले में घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले के सिलसिले में अब तक नौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और गहन जांच जारी है। 

विधायक समेत कई लोग हुए घायल 
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए गया के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा, "टिकरी विधायक (Anil Kumar) के प्रचार के दौरान पथराव की घटना हुई, जिसमें विधायक समेत कई लोग घायल हो गए... 9 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और गहन जांच जारी है... पुलिस, केंद्रीय बलों के साथ, सभी दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है... सभी उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं, जिनमें अंगरक्षक उपलब्ध कराना और उड़न दस्तों को सक्रिय करना शामिल है।" 

टिकारी विधानसभा सीट 2010 से एनडीए का गढ़ रही है। इस साल एनडीए ने इस सीट से हम (एस) के अनिल कुमार को मैदान में उतारा है, जबकि महागठबंधन ने राजद के अजय कुमार को मैदान में उतारा है। जन सुराज ने इस सीट से शशि कुमार को मैदान में उतारा है। गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

static