"पटना हाईकोर्ट ने अगर कुछ टिप्पणी की है तो उस पर ध्यान देंगे और सुधार करेंगे", शराबबंदी पर HC की टिप्पणी पर बोले मंत्री रत्नेश सदा
Sunday, Nov 17, 2024-02:38 PM (IST)
पटनाः बिहार के सिवान में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री ने कहा कि इस घटना में अमरजीत यादव नामक शराब कारोबारी का हाथ था, जो छपरा और सिवान में हुई घटनाओं के बाद फरार चल रहा था।
मंत्री रत्नेश सदा ने बताया कि जहरीली शराब को मिट्टी में गाड़कर रखा गया था, और जैसे ही मामला शांत हुआ, कारोबारी और उसके साथी ने इसे पिया, जिससे कई लोगों की जान चली गई। पटना हाई कोर्ट द्वारा शराबबंदी कानून पर की गई सख्त टिप्पणी पर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि कोर्ट ने कभी यह नहीं कहा कि शराबबंदी कानून विफल है।
रत्नेश सदा ने बताया कि 2016 से पहले सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले लोग अक्सर हुड़दंग मचाते थे, लेकिन अब शराबबंदी कानून के लागू होने के बाद स्थिति बेहतर हुई है, और आम जनता अब शांति से रह रही है।