मंत्री प्रेम कुमार ने चेन्नई के गिंडी नेशनल पार्क और अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क का किया दौरा, अधिकारियों को दिया बिहार आने का निमंत्रण
Tuesday, Dec 31, 2024-05:29 PM (IST)
पटनाः बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने चेन्नई के गिंडी नेशनल पार्क और अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क का दौरा किया। इस दौरान तमिलनाडु के वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) श्रीनिवास रेड्डी और IFS अधिकारी दिलीप कुमार ने मंत्री का भव्य स्वागत किया।
मंत्री जी को तमिलनाडु में वन एवं पर्यावरण क्षेत्र में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं और गतिविधियों से अवगत कराया गया। उन्होंने तमिलनाडु में सफलतापूर्वक लागू किए गए CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) और CER (कॉर्पोरेट एनवायरनमेंट रिस्पॉन्सिबिलिटी) मॉडल की सराहना की और बिहार में इनका कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए बिहार के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके साथ ही, वर्ल्ड बैंक और JICA द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए, मंत्री ने बिहार में इस प्रकार की योजनाओं को लागू करने की संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने तमिलनाडु सरकार की कार्यप्रणाली को “सर्वश्रेष्ठ प्रथाएं” बताते हुए बिहार में उन्हें अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। मंत्री ने तमिलनाडु के अधिकारियों को बिहार आने का निमंत्रण दिया, ताकि दोनों राज्यों के बीच अनुभव और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान हो सके। इस अध्ययन दौरे में बिहार के वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी डॉ. एस कुमारस्वामी (IFS), सहकारिता विभाग के अधिकारी ललन कुमार शर्मा, शिरेंद्र नारायण, सफदर रहमानी और अनादि शंकर भी शामिल रहे।