बिना जरूरत घर से न निकलें बाहर, मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक जारी किया Cold-Day का अलर्ट

1/6/2022 6:19:03 PM

 

पटनाः बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही मौसम विभाग ने एक बार फिर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। वहीं कड़ाके की ठंड और कोल्ड डे को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने 7 जनवरी तक कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान अधिकतम पारा में गिरावट दर्ज होगी, जबकि न्यूनतम पारा में कुछ बढ़ोत्तरी भी हो सकती है। पटना का न्यूनतम पारा 0.2 डिग्री बढ़ा और 9.2 डिग्री से रिकॉर्ड किया गया। पटना का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 6 डिग्री कम है। वहीं गया का न्यूनतम पारा 3 डिग्री बढ़कर 9.2 रहा। गया का अधिकतम पारा 21.4 डिग्री रिकॉर्ड किया। भागलपुर का अधिकतम पारा 16.4 और न्यूनतम पारा 10 डिग्री रहा। पटना सहित राज्य के 20 जिलों में अधिकतम पारा में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

बता दें कि मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना जरूरत घर से बाहर ना निकलें। इसके अतिरिक्त हमेशा गर्म वस्त्र पहनें रहें और गर्म पानी का इस्तेमाल करें।

Content Writer

Nitika