यात्रियों के लिए खुशखबरी... पटना से गया और वाराणसी के बीच MEMU का परिचालन शुरू

9/15/2021 2:26:44 PM

 

 

हाजीपुरः पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15 सितंबर से पटना से गया और वाराणसी के बीच मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट) यात्री ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 सितंबर 2021 से अगली सूचना तक पटना से गया के बीच 2 जोड़ी एवं पटना से वाराणसी के बीच एक जोड़ी मेमू यात्री विशेष ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। इन ट्रेनों से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।

राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03337 पटना-गया मेमू ट्रेन 15 सितंबर प्रतिदिन पटना से 06.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती हुई 09.15 बजे गया पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03338 गया-पटना मेमू 15 सितंबर से प्रतिदिन गया से 10.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती हुई 12.50 बजे पटना पहुंचेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसी तरह गाड़ी संख्या 03365 पटना-गया मेमू पटना से 13.45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती हुई 16.30 बजे गया पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 03374 गया-पटना मेमू प्रतिदिन गया से 18.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती हुई 20.50 बजे पटना पहुंचेगी।

राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03298 पटना-वाराणसी मेमू 16 सितंबर से पटना से 05.45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती हुई 13.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03289 वाराणसी-पटना मेमू इसी तारीख से वाराणसी से 15.00 बजे प्रस्थान कर 00.05 बजे पटना पहुंचेगी।
 

Content Writer

Nitika