भागलपुर में करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसा राजमिस्त्री, मौत

Sunday, Oct 18, 2020-03:48 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई।

पुलिस ने रविवार को बताया कि जिले के ईस्माइलपुर क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी फूलो मंडल (40) अपने साथियों के साथ रंगरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर की छत की ढ़लाई के लिए शनिवार की रात विद्युत संचालित कटर मशीन से पलाई बोर्ड काट रहा था। इस दौरान अचानक कटर मशीन में बिजली प्रवाहित होने से वह गंभीर रुप से झुलस गया।

ग्रामीणों ने तत्काल फूलो मंडल को रंगरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static