शहीद धर्मेन्द्र को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, 6 वर्षीय मासूम ने नम आंखों से दी मुखाग्नि

10/1/2021 12:04:32 PM

 

रोहतासः जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए जवान धर्मेंद्र का शव गुरुवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा। जवान को राजकीय सम्मान के साथ बिक्रमगंज के मैधरा गांव में अंतिम विदाई दी गई। वहीं 6 साल के मासूम बेटे तेज प्रताप ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी। मासूम ने भावुक होकर कहा हमारे पापा देश के लिए शहीद हुए हैं लेकिन हमें अकेला छोड़ गए।

30 सितंबर की सुबह दानापुर के 4 सिख रेजिमेंट बटालियन द्वारा शहीद के शव को बिक्रमगंज प्रखंड लाया गया। तिरंगे में लिपटा शहीद जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही चीखों पुकार मच गई। पार्थिव शरीर के आते ही पूरा शहर तिरंगों से सजा 'भारत माता की जय', 'शहीद धर्मेन्द्र अमर रहे' के नारों से गूंजने लगा।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में 27 सितंबर को धर्मेन्द्र कुमार ड्यूटी के दौरान सेना को खाद्य पदार्थ पहुंचाकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच उनका वाहन पहाड़ी से लगभग 120 फीट नीचे खाई में गिर गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
 

Content Writer

Nitika