"बिहार में शादी का धोखा! बरेली के युवक की जिंदगी से हुआ घिनौना खेल!"

Sunday, Feb 23, 2025-01:02 PM (IST)

भागलपुर: बरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के नाम पर ठगी और मारपीट की गई। सुभाष नगर निवासी किरन देवी और उनके बेटे प्रकाश को शादी कराने के बहाने बिहार के भागलपुर ले जाया गया, जहां उनके साथ धोखाधड़ी की गई और बंधक बना लिया गया।

किरन देवी और उनके बेटे प्रकाश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। किरन देवी का आरोप है कि बदायूं का मुनेन्द्र सिंह और बरेली का नेत्रपाल ने शादी तय करने के नाम पर उनसे तीन लाख रुपये ऐंठे थे। दोनों आरोपियों ने दावा किया था कि प्रकाश की शादी भागलपुर की रश्मि से तय हो चुकी है। शादी की तैयारी के नाम पर उन्होंने महिला से दो लाख रुपये नकद, 50 हजार रुपये के गहने और 50 हजार रुपये के कीमती कपड़े ले लिए थे।

25 जनवरी को जब किरन देवी और उनका बेटा बिहार पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें एक मंदिर में ले जाकर सिंदूर डालने की रस्म पूरी करवा दी, जिसे वे शादी समझ बैठे। लेकिन शादी के बाद आरोपियों ने पूरी रकम और गहने हड़प लिए और विरोध करने पर उन्हें कमरे में बंद कर दिया। किसी तरह जान बचाकर भागे किरन देवी और उनका बेटा बरेली लौटे और पुलिस से मदद मांगी। थाना सुभाष नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static