शहीद सुनील कुमार के परिजनों से मिले मनोज तिवारी और खेसारीलाल, दी आर्थिक सहायता

6/23/2020 1:09:50 PM

पटनाः भाजपा सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी एवं भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव ने चीनी हमले में शहीद हुए सुनील कुमार के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

मनोज तिवारी और खेसारी लाल यादव सोमवार को बिहटा के तारानगर स्थित शहीद सुनील कुमार के घर पहुंचे। मनोज तिवारी ने शहीद के परिजनों से मिलकर एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की और उनके तीनों बच्‍चों की शिक्षा की जिम्‍मेदारी भी ली। तिवारी ने कहा कि बिहार की भूमि वीरों की भूमि है। शहीद सुनील कुमार के हम कर्जदार हैं। उन्‍होंने भारत माता के लिए देश के प्रति अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन करते हुए अपनी शहादत दी। यह बड़ी बात है।

सांसद ने कहा कि चीन की अब खैर नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं और सेना को पूरी छूट मिल गई है। अब चीन संभल जाए वरना देश के सैनिक उनको मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार हैं। चीन की दोहरी नीति अब भारत बर्दाश्‍त नहीं करेगा। वहीं, खेसारीलाल यादव ने भी चीन की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत मां का हर एक सूपत फौलाद है। उन्होंने कहा कि चीन की हरकत शर्मनाक है।

Edited By

Ramanjot