मांझी ने कॉमन सिविल कोड का किया समर्थन, बोले- देश में कॉमन एजुकेशन सिस्टम ज्यादा जरूरी

7/12/2021 3:46:04 PM

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य में सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कॉमन सिविल कोड का समर्थन किया लेकिन कॉमन एजुकेशन सिस्टम को उससे भी ज्यादा जरूरी बताया।

मांझी ने रविवार को सोशल नेटवकिर्ंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि वह कॉमन सिविल कोड के पक्षधर हैं, पर उससे ज्यादा जरूरी देश में कॉमन एजुकेशन सिस्टम लागू कराना है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बढ़ती आबादी का सबसे बड़ा कारण अशिक्षा और गरीबी है। इसलिए, सबसे ज्यादा जरूरी है कि देश में कॉमन स्कूलिंग सिस्टम को लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static