PK के दावे पर मांझी ने दिया जवाब, बोले- नीतीश अगर पाला बदलने की बात करते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे

10/22/2022 10:44:22 AM

पटनाः मुख्यंमत्री नीतीश कुमार को लेकर पीके द्वारा दिए गए बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई हैं। इसी बची अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पीके के बीजेपी के संपर्क वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर पाला बदलने की बात करते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।

जनहित के लिए पाला बदलना कोई गलत नहीं है- मांझी
दरअसल, शुक्रवार की देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि राजनीति में अभी जो परिस्थिति चल रही है। अगर नीतीश कुमार को लगता हैं कि कोई दिक्कत हैं तो इधर उधर की बात कर सकते हैं। पाला बदलने की बात करते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि जनहित के लिए पाला बदलना कोई गलत नहीं है। साथ ही कहा कि किसी जमाने में बिहार की राजनीति के दिग्गज रहे महामाया बाबू बार-बार सत्ता बदलते थे। उनसे किसी ने कभी नहीं पूछा की आप यह क्या कर रहे हो तो उन्होंने कहा था कि जनहित में यदि मुझे 100 बार भी पाला बदलना पड़ा तो बदल लूंगा। मांझी ने कहा कि जनहित को लेकर नीतीश जी पाला बदलते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।

 नीतीश भाजपा के संपर्क में- पीके  
बता दें कि प्रशांत किशोर ने बुधवार को कहा था कि जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के माध्यम से नीतीश कुमार अभी भी भाजपा के संपर्क में बने हुए हैं। उन्होंने पश्चिम चंपारण में बुधवार को जनसभा में आरोप लगाया था, ‘‘भाजपा के साथ संबंध तोड़ने के बाद नीतीश कुमार को हरिवंश से पद छोड़ने को कहना चाहिए था। अगर वह पद पर बने रहने की जिद कर रहे थे तो उन्हें जदयू से निकाला जा सकता था। लेकिन नीतीश कुमार भविष्य के लिए यह विकल्प खुला रखे हुए हैं।''

नीतीश ने इस बात का किया खंडन
वहीं नीतीश कुमार ने भाजपा के संपर्क में होने के राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दावे को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि ‘‘उसके जो मन में आता है, बोलता रहता है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static