परिवारवाद हम चलाते हैं या लालू यादव, उनके बेटे हो या बेटी...ये किस आंदोलन के प्रोडक्ट हैं?, बोले मांझी

3/29/2024 2:29:12 PM

गया: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर जमकर हमला बोला।

जीतन राम मांझी ने कहा, "...परिवारवाद हम चलाते हैं या लालू प्रसाद यादव चलाते हैं? लालू प्रसाद का बेटा तेजस्वी हो, तेजप्रताप हो या बेटी मीसा हो...ये किस आंदोलन के प्रोडक्ट हैं? कितने जन समस्याओं के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी और जेल गए? उनके माता-पिता मुख्यमंत्री थे, इसलिए उनको थोप दिया गया और आज मंत्री, उप मुख्यमंत्री और विधायक बन गए।" वहीं, बिहार में विपक्षी गठबंधन में सीट बंटवारे पर मांझी ने कहा कि, ''बहुत देर कर दी हुजूर आते आते''। उन्होंने कहा कि लोग समझते हैं कि विपक्षी गठबंधन ऐसा कर सकते हैं। यह कागजों पर सीटों का बंटवारा है और इसका निश्चित रूप से चुनाव पर असर पड़ेगा।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा नेता ने कहा कि उनके पास पीएम मोदी जैसा कोई विजन नहीं है। उनका एकमात्र लक्ष्य यह है कि कौन होगा भारत के प्रधानमंत्री और उनके पास 6-7 उम्मीदवार हैं। उनका उद्देश्य केवल लालच और व्यक्तिगत हित है, लेकिन देशभक्ति नहीं।

Content Editor

Swati Sharma