विस चुनावों से पहले मांझी ले सकते हैं बड़ा फैसला, थाम सकते हैं NDA का हाथ

6/9/2020 12:44:10 PM

 

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर जहां एक तरफ सभी राजनीतिक दल सक्रिय दिखाई दे रही हैैं, वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में बिखराव पैदा हो रहा है। महागठबंधन के सहयोगी दल हम के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने पार्टी को छोड़ने के संकेत दिए हैं।

विधानसभा चुनावों से पहले एनडीए और महागठबंधन के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। साथ ही जीतनराम मांझी पिछले काफी समय से कोर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर रहे हैं। इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। इसी के चलते ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि राजद ने मांझी की मांग नहीं मानी तो वह महागठबंधन से दरकिनार हो सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ हम के अध्यक्ष कई बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं। गोपालगंज ट्रिपल मर्डर मामले में उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा था कि तेजस्वी को गुरु मंत्र देने वाला जो कोई है, वो गलत सलाह दे रहा है, जिसने उनसे कहा है कि ऐसा करें, तो राजनीति चमकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static