केंद्र सरकार की 10 लाख लोगों को रोजगार देने की घोषणा पर मंगल पांडेय बोले- PM मोदी है तो मुमकिन है

6/14/2022 4:25:14 PM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने केंद्र सरकार द्वारा अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को रोजगार देने की घोषणा पर कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि पीएम मोदी है तो मुमकिन है। किसी को घबराने की जरूरत नही है।

 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बढ़ते कोविड के मामलों को लेकर कहा कि 19 जून से चलने वाले पोलियो के टीकाकरण अभियान के दौरान ही लोगों को घर-घर जाकर कोविड का बूस्टर डोज देने का काम सरकार करावाएगी। सरकार कोविड को पहले से ही सचेत है। सभी अधिकारी इसको लेकर लगातार एक्टिव है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे ‘‘मिशन मोड'' में काम करते हुए अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री का यह निर्देश आया है।

Content Writer

Ramanjot