पूर्वी चंपारण के मलाही थानाध्यक्ष निलंबित, महिला की मौत मामले में बरती थी घोर लापरवाही

8/30/2021 3:14:38 PM

मोतिहारीः बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मलाही थानाध्यक्ष को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि मलाही थानाध्यक्ष द्वारा एक महिला की दुर्घटना में मौत होने के मामले में घोर लापरवाही बरती गई थी। इस मामले में थानाध्यक्ष द्वारा न तो महिला का पोस्टमार्टम कराया गया और न ही प्राथमिकी ही दर्ज की गई।

झा ने बताया कि मामले में थानाध्यक्ष द्वारा पंचायती करा मामले को खत्म करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे, जिसकी जांच की जिम्मेवारी अरेराज के पुलिस उपाधीक्षक को दी गई थी। उक्त जांच रिपोर्ट आने के बाद थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Content Writer

Ramanjot