मुजफ्फरपुर में दलित लड़की की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल 5 लोग हो चुके हैं अरेस्ट

Tuesday, Aug 20, 2024-10:53 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हाल में हुई दलित लड़की की हत्या के मुख्य आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी संजय राय को अररिया जिले से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने मामले के सिलसिले में तीन अन्य आरोपियों पंकज पासवान, मुन्ना पासवान और चुन्नू को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले पुलिस ने 16 अगस्त को मिथिलेश कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उसने 14 वर्षीय दलित लड़की की हत्या के बाद राय को छुपने में मदद की थी। पुलिस इस सिलसिले में दो और आरोपियों की तलाश कर रही है। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने पत्रकारों से कहा, “फरार राय को विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने सोमवार को अररिया जिले से गिरफ्तार कर लिया।” उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच और आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के विश्लेषण से पता चला है कि राय पिछले तीन सालों से लड़की के संपर्क में था और यह भी पाया गया है कि आरोपी और पीड़ित दोनों ही गांव के बाहर नियमित रूप से एक-दूसरे से मिलते थे। 

एसएसपी ने कहा, “पंकज पासवान, मुन्ना पासवान और चुन्नू- राय को सबक सिखाना चाहते थे, क्योंकि उनकी मुख्य आरोपी के साथ किसी बात को लेकर पहले से ही कुछ रंजिश थी। 11 और 12 अगस्त की रात्रि को तीनों ने राय को लड़की के साथ गांव के बाहर देखा। वे वहां पहुंचे, जिसके बाद उनके बीच कहासुनी हुई और फिर हाथापाई हुई। हाथापाई में पंकज ने लड़की के सिर के पिछले हिस्से पर रॉड से वार किया। लड़की गिर गई...कुछ देर बाद मुन्ना पासवान ने लड़की पर किसी कुंद वस्तु से हमला किया...और बाद में वे भाग गए।” एसएसपी ने बताया कि बाद में संजय राय ने लड़की का गला घोंट दिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए और शव को पारू गांव के पास एक तालाब में फेंक दिया और वारदात स्थल से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। लड़की के लापता होने के एक दिन बाद उसका शव पड़ोस के गांव में मिला था। राय के आत्मसमर्पण नहीं करने पर शनिवार को पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क कर ली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

static