Mahashivratri Special Mehndi:शिवरात्रि पर शिव की आराधना और सुहागिनों के लिए सौभाग्य का प्रतीक बनी मेहंदी!

Thursday, Feb 20, 2025-11:35 AM (IST)

Mahashivratri Special Mehndi: बिहार में फागुन का महीना आते ही भक्ति, उल्लास और श्रृंगार का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। इस मौसम में जहां महाशिवरात्रि की भक्ति की लहर उमड़ती है, वहीं मेहंदी का रंग भी सुहागिनों और युवतियों के हाथों में नई चमक लाता है।

PunjabKesari

Mahashivratri Special Mehndi | Easy Mehndi Design

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर बेलपत्र, धतूरा और गंगाजल अर्पित करते हैं, वहीं महिलाएं मेहंदी लगाकर सौभाग्य और समृद्धि की कामना करती हैं।

PunjabKesari

फागुन के इस शुभ महीने में बिहार के अजगैबीनाथ मठ, बाबा बासुकीनाथ धाम, उग्रतारा मंदिर, और बाबा गरीबनाथ मंदिर शिवभक्तों से गुलजार रहते हैं। मंदिरों में गूंजते 'बोल बम' के जयकारे और मेहंदी से सजे हाथों की सुंदरता, इस माह को और खास बना देते हैं। इस दौरान सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और मेहंदी लगाना शुभ मानती हैं।

Shivratri Mehndi Design | Simple Mehndi Design

PunjabKesari

फागुन, महाशिवरात्रि और मेहंदी-तीनों मिलकर बिहार की सांस्कृतिक पहचान को और गहरा बना देते हैं। यह महीना भक्ति, प्रेम और सौंदर्य का अनूठा संगम लेकर आता है, जिसमें आस्था भी है और आनंद भी।

Mehndi Designs for Shivratri | Trending Mehndi Designs

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static