बिहार विधान परिषद चुनावः BJP के बाद अब महागठबंधन ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, यहां देखिए नाम

3/10/2023 3:55:38 PM

 

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार विधान परिषद् के लिए 2 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, 2 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव एवं 1 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव हेतु महागठबंधन ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीं इससे पहले भाजपा ने भी 4 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

महागठबंधन के उम्मीदवार इस प्रकार है:-
1. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार वीरेंद्र नारायण यादव
2. गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह
3. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह
4. कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार डॉ. संजीव कुमार सिंह
5. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में माननीय केदारनाथ पांडे के निधन के कारण हो रहे उपचुनाव में उनके सुपुत्र आनंद पुष्कर जी को सीपीआई से उम्मीद्वार बनाया गया हैं।

वहीं भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार विधान परिषद की सारण स्नातक सीट से डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह, गया स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह और कोशी शिक्षक सीट से रंजन कुमार को टिकट देने का फैसला किया है। बिहार विधान परिषद की सारण शिक्षक सीट के उपचुनाव में भाजपा ने धर्मेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है।

बता दें कि बिहार विधान परिषद की चार सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव और एक सदस्य की मृत्यु के कारण एक अन्य निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव 31 मार्च को होने हैं। परिणाम 5 अप्रैल को आएंगे। नामांकन का आखिरी दिन 13 मार्च है।
 

Content Writer

Nitika