VIDEO: ओडिशा रेल दुर्घटना के मृतकों को महागठबंधन ने दी श्रद्धांजलि, उठाई घटना की जांच की मांग

6/4/2023 6:18:49 PM

पटना: ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई है, यहां बहनागा स्टेशन के पास SMVB-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और और मालगाड़ी की टक्कर हुई है। सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई, उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल से जा टकराई। इस भीषण हादसे में 280 लोगों की मौत हो गई जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। रेस्कयू ऑपरेशन अभी भी जारी है। वहीं पटना में महागठबंधन के तरफ से रेल हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मीडिया से कहा कि रेल हादसे बहुत तादाद के रूप में लोग मारे गए जिसको लेकर हम सभी दुखी है और हमे लगता है कि सरकार की ओर से रेल मंत्रालय की ओर से घोर लापरवाही हुई है, जिस उपेक्षा के बारे में जांच होनी चाहिए। 

Content Writer

Ramanjot